जालौन, 20 नवंबर (हि.स.)। यूपी के जालौन में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ और फिर नशे की हालत में दोस्तों का विवाद हुआ। इसी दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को नीचे पटक दिया। पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सैदनगर निवासी राजपूत रायकवार व मिंटू रायकवर दोनों दोस्त हैं। दोनों बेतवा नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसके बाद दोनों ने कुछ मछलियां बाजार में बेंच दीं। इसके बाद जो रुपये मिले, उससे शराब खरीदी और एक बड़ी सी मछली बचाकर वह गांव लाए। इसके बाद उन्होंने मछली बनाने के लिए अपने 40 वर्षीय मुन्ना उर्फ नासिर जो कि टाल पर लकड़ी कटान का काम करता था, उसे भी बुला लिया। इसके बाद बीती देर रात तीनों ने मिलकर शराब पी। जब तीनों नशे में हो गए तो मुन्ना ने राजपूत रायकवार को गालियां देना शुरू कर दिया। राजपूत रायकवार ने मुन्ना के साथ मारपीट कर दी। इस पर मुन्ना ने राजपूत रायकवार को पटक दिया। मिंटी राजपूत ने मुन्ना उर्फ नासिर के पैर पकड़ लिए और राजपूत रायकवार ने उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुन्ना की मौत के बाद मिंटू रायकवार अधिक नशे में होने के कारण वहीं सो गया। जबकि राजपूत रायकवार मुन्ना का शव बगल के प्लाट में फेंककर भाग गया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मुन्ना का शव प्लाट में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय व फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलित किए।