Breaking News

तीन जून से मंहगा होगा हाईवे का सफर, अनंतराम टोल पर बढ़ेगी दरें

औरैया (हि.स.)। आगामी तीन जून से टोल प्लाजा से गुजरना अब और महंगा होगा हो जायेगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। तीन जून से टोल के रेट बढ़ जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जाती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते टोल शुल्क में वृद्धि नहीं की गई थी। लेकिन अब तीन जून से टोल शुल्क में वृद्धि होगी।

तीन जून से गाड़ी से सफर करना महंगा होने जा रहा है। एनएचएआई ने देश के कई टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी हैं। औरैया जनपद में अनंतराम टोल प्लाजा पर भी टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। इससे लाखों वाहन मालिकों की जेब पर असर होगा।

नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। एनएचएआई ने तीन जून से टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। टोल प्लाजा से बीस किलोमीटर के दायरे के वाहन स्वामियों के लिए बनने वाले मासिक पास में भी वृद्धि की गई है।

टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को मासिक फास्ट टैग के लिए 330 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब तीन जून से मासिक फास्ट टैग के लिए 340 रुपये चुकाने होंगे। यह जानकारी अंनतराम टोल प्लाजा के मैनेजर द्वारा दी गई है।

कार/ जीप / हल्के वाहन

पुरानी दरें – 105

नई दरें – 110

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …