Breaking News

तीन अक्टूबर से एमएसपी पर सरकार खरीदेगी श्रीअन्न, तैयारी पूरी

मीरजापुर  (हि.स.)। पहली बार श्रीअन्न की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से की जाएगी। इसके लिए केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत श्रीअन्न की खरीद तीन अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगी। इसके लिए केंद्र पर खरीद सुबह नौ बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक होगी। अवकाश के चलते एक की बजाए तीन अक्टूबर से खरीद हो रही है।

मीरजापुर में मक्का, ज्वार बाजरा, सोनभद्र में मक्का और संत रविदास नगर में बाजरा की खरीद की जाएगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मीरजापुर में ज्वार और मक्का की खरीद के लिए 10-10 और बाजरा की खरीद के लिए पांच क्रय केंद्र बनाया है।

जिला विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि मक्का, बाजरा और ज्वार की बिक्री के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। किसान पंजीकरण के लिए वर्तमान मोबाइल नंबर पंजीकृत कराएं। एसएमएस से मिले ओटीपी भरकर पंजीकरण करा सकते हैं। भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में होगा। किसानों की सुविधा के लिए नामिनी की व्यवस्था है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …