Breaking News

तिरुनेलवेली और चेन्नई एग्मोर के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा दक्षिणी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल

चेन्नई (तमिलनाडु  (हि.स.)। तमिलनाडु के मदुरै क्षेत्र में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तिरुनेलवेली और चेन्नई एग्मोर के बीच एक और जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। जोनल रेलवे के एक बयान के अनुसार “ट्रेन संख्या 06790 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर स्पेशल रात 10.45 बजे तिरुनेलवेली से रवाना होगी। 21 अप्रैल को और अगले दिन सुबह 10.15 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेंगे।”

दक्षिण रेलवे ने बताया कि वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 06789 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली स्पेशल चेन्नई एग्मोर से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। दोपहर और आधी रात 12.45 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेंगे। इन ट्रेनों में 1 एसी टू टियर कोच, 2 एसी थ्री टियर कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 2 द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) की संरचना होगी। यह ट्रेनें कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, तिंडीवनम, मेलमारुवथुर, चेंगलपट्टू और तांबरम में रुकेंगी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …