Breaking News

तलाकशुदा ने युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म का लगा आरोप, पीड़िता ने कहा, उसने मुझे…

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध दर्ज किया केस

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना गलशहीद निवासी तलाकशुदा महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक पर निकाह का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपित युवक से निकाह के लिए कहा तो आरोपित ने मना कर दिया। एसएसपी ने सदर कोतवाली पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली एसएचओ ने बताया कि कप्तान के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी हेमराज मीणा को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पति उसे प्रताड़ित करता था। इसलिए अक्तूबर 2022 में पंचायत के बाद उसने तलाक ले लिया। पीड़िता के अनुसार वह अक्सर खरीदारी करने मेट्रो वाली गली स्थित चप्पल की दुकान पर जाती थी। वहीं उसकी मुलाकात सलमान से हुई, जो पीड़िता के भाई के साथ पढ़ाई भी कर चुका था। आरोप है कि सलमान उसका मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगा। इसके बाद प्रेमजाल में फंसा कर निकाह करने का भरोसा दिया। पीड़िता ने बताया कि बीती 19 अगस्त को शाम 4 बजे सलमान ने उसे कोतवाली क्षेत्र के चड्डा काम्पलेक्स के पास बुलाया। वहां से एक होटल में लेजाकर अश्लीलता करने लगा। मना करने पर कहा कि तुम फिक्र मत करो मैं जल्द ही निकाह करूंगा। आरोप है कि होटल में आरोपित सलमान ने पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म किया। बाद में उसे घर भेज दिया।

पीड़िता ने आगे बताया कि अगले दिन उसने रिश्ता भेजने की बात कही तो आरोपी निकाह करने से मना कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई था। कप्तान ने कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सोमवार को मामले में आरोपित सलमान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …