Breaking News

तमंचे पर डिस्को करते हुए वीडियो वायरल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

बेगूसराय (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र में हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीन आरोपियों को देशी पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से खिलौना वाला पिस्टल भी बरामद किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया 16 अगस्त को बेगूसराय के सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक वायरल वीडियो संज्ञान में पाया गया। जांच में पाया गया कि उक्त वायरल विडियो छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव का है। जिसमें तीन नवयुवक हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले युवकों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें छौड़ाही सहायक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी अमित कुमार एवं विकास कुमार तथा खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर गोरबद्धा विकेश कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इन लोगों के पास से वायरल वीडियो में लहराए गए हथियार एक देशी पिस्तौल, खिलौना वाला दो पिस्टल, एक गोली एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया है।

Check Also

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद दस शातिरों को …