Breaking News

तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, इस तरह दरिंदे ने…

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने आज थाना पुलिस को दी तहरीर में अपनी बेटी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और उसके आरोपित द्वारा उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। सोमवार रात्रि में थाना पुलिस ने आरोपित युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी डेढ़ माह पहले पड़ोस के गांव जाफरपुर में मेला देखने गई थी तभी मेले में एक युवक अबूशामा पुत्र इकरार निवासी ललवारा मेले के अंदर बातचीत करने लगा और बेटी से जबरदस्ती उसका नंबर मांगने लगा। बेटी ने नंबर देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपित युवक जबरदस्ती उसका पीछा करते हुए घर तक आ गया। दूसरे दिन आरोपित युवक पीड़ित युवती की परचून की दुकान पर आया और उसे पीड़ित युवती से सिगरेट मांगने के बहाने उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने भाइयों को जान से मारने की धमकी देते हुए युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे मोबाइल पर बातें करने लगा। आरोपित युवक ने पीड़ित युक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

बीते 28 सितंबर को रात्रि नौ बजे के लगभग आरोपित अबूशामा ने युवती को फोन कर गेट के बाहर आने को कहा लेकिन युवती ने बाहर आने से इनकार कर दिया। आरोपित युवती को फोन पर धमकियां देने लगा तब युवती ने दरवाजा खोल दिया। इस दौरान आरोपित युवक अबूशामा ने पीड़ित के कान पर तमंचा रखते हुए गोली मारने की धमकी दी और चुपचाप बाहर चलने को कहा। इस दौरान युवती तमंचे के डर से आरोपी के साथ चली गई। आरोपित ने युवती को पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित अबूशामा के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कर लिया।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …