Breaking News

ढाई साल बाद कब्र में दफन विवाहिता का निकाला गया शव, अब खुलेंगे मौत का राज

 

बहुआ, फतेहपुर । कहते हैं कि लाशें भी अपनी मौत की सच्चाई बोलती हैं। ठीक ऐसा ही मामला जनपद में रविवार को देखने को मिला। जहां ससुरालियों ने विवाहिता की मौत के बाद परिजनों को बिना बताए कब्र में दफन कर दिया। बेबस मां बेटी को न्याय दिलाने के वास्ते लगातार संघर्ष करती रही आखिरकार पीड़ित मां को सफलता मिली। डीएम फतेहपुर के निर्देश पर दफन लाश को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुत्तौर के निवासी तैफुल कुरैशी का निकाह जनपद चित्रकूट थाना रैपुरा के अंतर्गत आने वाले गांव भौरी निवासिनी रहीशा पुत्री हलीम कुरैशी के साथ 15 दिसम्बर 2013 को हुआ था। समय के साथ सब ठीक-ठाक चल रहा था। 26 मार्च 2021 को तैफुल की बेगम का निधन हो गया। पति तैफुल बिना अपने ससुराल को सूचना दिए बेगम को सुपुर्द ख़ाक कर देता है। सूचना के बाद जब मृतक के मायके वाले आते हैं, तो ससुरालियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं। जिस पर मृतका की मां बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग की चौखट पर फरियाद करती है।

महिला आयोग के आदेश पर मृतका की मां इमामुन ने 21 जून 2022 को जनपद चित्रकूट के स्थानीय थाना रैपुरा में दहेज हत्या कर दफना देने का आरोप लगाते हुए दामाद तैफुल, मृतका की सौतेली बेटी अनीशा, देवर मोहम्मद इरफान पुत्र रसूल बख्श, मुन्नी उर्फ सोमवती पत्नी शिवमंगल निवासी मुत्तौर थाना ललौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद लंबित विवेचना के चलते आयोग ने विवेचना में तेजी लाने के लिए उसे ललौली थाने को ट्रांसफर कर दिया। जहां डीएम श्रुति के निर्देश पर मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, निरीक्षक व फोरेंसिक की संयुक्त टीम गठित कर इनकी मौजूदगी में ढाई साल से दफन शव को कब्र से निकालने के निर्देश दिए।

शव को निकालने के दौरान घटनास्थल पर ललौली थाने का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मुत्तौर गांव स्थित कब्रिस्तान में खुदाई कराकर महिला के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिससे विवाहिता की मौत की सही वजह का पता लगेगा। पोस्टमार्टम के उपरांत रिपोर्ट प्रेषित कर आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …