बीजिंग (ईएमएस)। अब चीन ने भी एआई की दुनिया में कदम रख दिया है। इससे वह अमेरिका को टक्कर देने की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि चैट जीपीटी एआई टूल को दुनिया में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह टूल घंटों का काम मिनटों में कर सकता है। चाहे आर्टिकल लिखना हो या फिर किसी की हूबहू आवाज निकालनी हो, यह आविष्कार बड़े-बड़े काम पलक झपकने जितनी तेजी से करने में सक्षम है। पश्चिमी देशों की इस खोज को टक्कर देने के लिए चीन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। खबरों की मानें तो ड्रैगन ने अपना एआई टूल आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चीन के इस ओपन एआई को सरकार की भी मंजूरी मिल चुकी है। चीनी इंटरनेट दिग्गज बीआईएडीयू का एआई से लेस भाषा मॉडल ईआरएनआईई बॉट गुरुवार से आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके अलावा, खबरों की मानें तो अन्य कई तकनीकी दिग्गजों ने भी आम जनता तक पहुंच प्रदान करने की मंजूरी प्राप्त कर ली है।
बीआईएडीयू कंपनी के बयान में कहा गया, ईआरएनआईई बॉट के अलावा कंपनी नए एआई-नेटिव ऐप्स का एक सूट लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो उपयोगकर्ताओं को जेनरेटिव एआई की चार मुख्य क्षमताओं- अर्थात समझ, पीढ़ी, तर्क और मेमोरी का पूरी तरह से अनुभव करने की अनुमति देगी। रिपोर्ट में बताया गया कि ईआरएनआईई बॉट बीआईएडीयू के ईआरएनआईई फाउंडेशन मॉडल पर आधारित है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 से अधिक आधिकारिक मूल्यांकनों में लगातार पहले स्थान पर रहा है। मार्च के मध्य में इसे पहली बार लॉन्च किया गया था। ईआरएनआईई बॉट पश्चिमी देशों के चेट जीपीटी के पहले प्रतिद्वंद्वियों में से एक है।