Breaking News

डॉ घनश्याम तिवारी के परिवार से मिले बृजेश पाठक, बोले, बख्शे नहीं जाएंगे हत्यारे

सुलतानपुर (हि स.)। चिकित्सक डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड के चौदहवें दिन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पीड़ित परिवार से मिलने लंभुआ के सुखौली गांव पहुंचे। 50 हजार के इनामी बदमाश अजय नारायण की गिरफ्तारी पर बोलने से वो साफ बचते रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आरोपित बख्शे नहीं जाएंगे।

उप मुख्य मंत्री शुक्रवार शाम एकाएक पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे । परिवार से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया में बयान दिया कि घटना चिकित्सक परिवार की है तो हमारे विभाग से जुड़ी है। उनके परिवार का जो दुःख था वो उन्होंने हमसे शेयर किया है। इसमें जो हत्यारे हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पूरे मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और शीघ्र से शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि परिजनों से हमने बात किया है पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। अधिवक्ता हत्याकांड के एक लाख के फरार आरोपित , डॉक्टर हत्याकांड के 50 हजार के फरार आरोपित और अतीक की पत्नी के फरार होने पर जब उप मुख्यमंत्री से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा हम गहनता से पूरे मामले को ले रहे हैं। यहां भी कार्यवाही होगी । हम मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को लायेंगे।

डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन पकड़े जाएंगे हत्यारे

वही मृतक संविदा चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी ने बताया कि मेरे पति का हत्यारा पकड़ा जाए इस सिलसिले में मैने उप मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं उसके खिलाफ सारी कार्यवाही कर तुम्हारे साथ निष्पक्षता से न्याय करूंगा। मेरी जॉब के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया है।

ज्ञातव्य हो कि नगर के शास्त्री नगर इलाके में डॉक्टर के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य रहे गिरीश नारायण सिंह के भतीजे अजय नारायण सिंह ने 23 सितम्बर शनिवार की शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी की तहरीर पर अजय व दो अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली नगर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …