Breaking News

डेढ़ लाख का इनामी सुपारी किलर एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में ढेर, कुख्यात पर दर्ज थे कई गंभीर अपराधिक मामले

कुख्यात पर दर्ज थे कई गंभीर अपराधिक मामले

पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, अवैध तमंचा समेत मोटरसाइकिल बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स लगातार प्रदेश में कुख्यात अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा रही है। शुक्रवार की रात जनपद झांसी में इनामी सुपारी किलर को आमने-सामने की मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके पर ढेर करने में बड़ी सफलता हासिल की। बताते चले कि एसटीएफ प्रदेश में फरार इनामिया अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान और उनके द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ संजीव कुमार दीक्षित की देखरेख में टीमें लगातार जानकारियां जुटाने में लगी हुई थी। शुक्रवार देर रात टीमें जनपद झांसी में मौजूद थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुख्यात सुपारी किलर राशिद कालिया उर्फ गौड़ा बीरू जनपद में किसी की हत्या करने और कई हथियारों के साथ माऊरानी आने वाला है।

जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने नजदीकी थाने की पुलिस से जानकारी साझा कर बताई गई जगह पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर इंतजार करने लगी तभी सितौरा मोड़ के पास से एक मोटरसाइकिल आती दिखी तो टीमों उसे ललकारते हुए आवाज दी तो वो मोटरसाइकिल मोड़ कर दूसरी तरफ भागते हुए असलहे से ताबड़तोड़ एसटीएफ की टीमों पर गोली बरसाने लगा जिसमें एक गोली पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित और निरीक्षक घनश्याम यादव को लगी लेकिन सुरक्षा कवच की वजह से उन्हें कुछ नहीं हुआ और अपनी जान की परवाह करते हुए कुख्यात अपराधी की गोलियों का जवाब देते रहे आखिर जवाबी कार्रवाई में गोली लगने ने कुख्यात गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा जिसे सीएचसी मऊरानीपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी सांस थमने की जानकारी एसटीएफ को दी।

मौके से टीम ने पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, और खोखे बरामद किए। मुठभेड़ में ढेर कुख्यात राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू जनपद महोबा का रहने वाला था। जिसके ऊपर साल 2020 में बसपा के नेता पिंटू सेंगर की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद एक लाख का इनाम इसके सिर चढ़ा था। कुख्यात पर हत्या, अपहरण, आम्स एक्ट, समेत करीब 14 आपराधिक मामले दर्ज थे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …