Breaking News

डीजे में डांस पर बवाल, बारातियों में जमकर चले लात घूंसे, फिर जो हुआ….

बहुआ, फतेहपुर । गेस्ट हाउस के बाहर अगवानी के समय डीजे में डांस करते समय बारातियों में बवाल हो गया जिसके बाद जमकर लात घूसे चले।
बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर, अबू मोहम्मदपुर गांव के पास बांदा टांडा हाइवे के किनारे स्थित शिवा मंगलम गेस्ट हाउस में बुधवार की रात समदाबाद के रहने वाले समरजीत उर्फ श्याम फौजी की बेटी अंजली की शादी का कार्यक्रम था। कानपुर जनपद के रामपुर गांव के रहने वाले शंकर दयाल के बेटे अभिषेक की बारात शिवा मंगलम गेस्ट हाउस में आई हुई थी।
 रात को गेस्ट हाउस के बाहर सड़क में अगवानी हो रही थी तभी डीजे में डांस करने को लेकर बारातियों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की बारातियों जमकर लात घूसे चलने लगे। बीच सड़क में बारातियों के बीच मारपीट होने से अफरातफरी का माहौल बन गया। जनातियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया और विवाह संपन्न कराया। सूचना पर पीआरवी पहुंची तब तक विवाद शांत हो चुका था और मारपीट करने वाले बाराती भी मौके से भाग गए थे। इस बांट बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि शिवा मंगलम गेस्ट हाउस में मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस के पहुंचते ही विवाद करने वाले बाराती भाग गए थे। किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …