मीरजापुर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के बोर्ड की बैठक गुरुवार को लालडिग्गी स्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी की अध्यक्षता में हुई। जनपद के विकास का खाका खींचा गया और कई मुद्दे को लेकर सदन ने प्रस्ताव पास हुआ। नगर पालिका को डिजिटल बनाने पर चर्चा की गई।
नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर की जनता यूपीआई सहित अन्य माध्यम से गृह एवं जलकर का भुगतान घर बैठे कर सकेंगी। नगर पालिका के डिजिटल होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। लोगों को फोन पर ही टैक्स संबधी सूचना भेजी जाएगी। इसके बाद घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
बोर्ड बैठक में कुछ सदस्यों ने टांडा जलाशय में मत्स्य पालन की खुली बोली लगाने की मांग की। नपाध्यक्ष ने खुली बोली ही करवाने के लिए ईओ अंगद गुप्ता को निर्देश दिया। सभासदों ने दो दशक बाद ऐतिहासिक घंटाघर में घड़ी और ट्राई लाइट लगवाने के लिए नपा अध्यक्ष को बधाई दिया।
कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 दिनों में देने का प्रस्ताव पारित
नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के महीनों से रुके वेतन को बहाल करने की मांग सदन में की गई। सदन की सहमति से 15 दिन में सभी का वेतन देने का प्रस्ताव पास किया।
चौपाटी की तरह विकसित होंगे गंगा घाट
पक्काघाट के सुंदरीकरण व विकसित करने पर सदन ने एकमत हो मुहर लगाई। रात्रि में घाटों पर फास्ट फूड, खिलौने के दुकान सहित अन्य दुकानों को लगाने को लेकर सहमति दी जाएगी। चौपाटी की तर्ज पर लोग परिवार के साथ गंगा घाटों पर आकर समय व्यतीत कर सकेंगे। घाटों पर बैठने के बेंच व लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।