Breaking News

डिग्री कालेज के प्राचार्य से 90 हजार की ठगी, एसएसपी से दिए जांच के आदेश, आप भी रहें सावधान…

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के निजी डिग्री कालेज के प्राचार्य ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में आरोपित साइबर ठग अपराधी द्वारा 90 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने की शिकायत की। पीड़ित प्राचार्य ने कहा कि आरोपित ने क्यूआर कोड भेज कर ठगी की। मामले में एसएसपी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं।

थाना कटघर के पंडित नगला चौकी क्षेत्र प्राइवेट कालेज के प्राचार्य डॉ छुट्टन खान ने आज एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में कहा कि दो दिसंबर को अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी दौरान एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने अपना नाम सुभाष पंडित बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके एक मित्र का नाम सुभाष पंडित हैं। उन्होंने नए नंबर के बारे में पूछा तो आरोपित ठग ने कहा कि उनका भाई अस्पताल में भर्ती है। मैं खुद भी अस्पताल में ही मौजूद हूं। यहां मेरे उस नंबर काल नहीं कर रहा है। मैं आपके खाते में कुछ रुपये भेज रहा हूं। ये रकम आप डाक्टर के नंबर पर ट्रांसफर कर दीजिए। आरोपित ने पहले 2000, 3000, 5000 भेजने के लिए डाक्टर का क्यूआर कोड भेज दिया। इसके बाद 30 हजार और भेजने के लिए कहा। इस तरह आरोपी ने 90 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि मैंने 50 हजार रुपये और भेजे हैं। इस रकम को भी डाक्टर के क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर दें। बार-बार रकम मांगने पर प्राचार्य डा. छुट्टन खान को शक हुआ और उन्होंने अपना खाता चेक किया। जिसके बाद पता चला कि उनके खाते में कोई रकम नहीं आई है। उन्होंने अपने दोस्त को काल की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया और न ही उनका कोई भाई अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद प्राचार्य को ठगी का अहसास हुआ।

मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने साइबर सेल को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Check Also

Digital Maha Kumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुम्भ में होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सिखाएंगे अधिकार पाने के डिजिटल हथियार संगम की रेत पर पहली …