Breaking News

डालर के बदले भारतीय नोट मांगकर ठगी, दिल्ली के पति-पत्नी इस तरह हुए गिरफ्तार

धमतरी  (हि.स.)।स्वयं को सऊदी अरब का विदेशी नागरिक बताकर दुकानों में जाकर डालर के बदले भारतीय नोट लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली के लाजपत नगर निवासी दंपति को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी करने में महिला मुख्य भूमिका निभाती थी। देश के अन्य राज्यों में इस तरह की ठगी की वारदात की गई है। कटनी (म.प्र.) में भी इसी तरह का अपराध दर्ज है।

पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बताया कि 20 सितंबर 2023 को धमतरी जिले के मगरलोड पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहंदी में श्रवण साहू की छड़-सीमेंट की दुकान में अज्ञात महिला एवं पुरूष कार में सवार होकर पहुंचे। स्वयं को विदेशी नागरिक सऊदी अरब का होना बताया। भारतीय मुद्रा 500 रुपये के नोट के बदले 2000 रुपये का का डालर देने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर श्रवण ने 500-500 रुपये के 140 नोट कुल 70000 रुपये दे दिया। महिला-पुरूष कार से पैसा लेकर आने की बात कहकर कार में बैठकर फरार हाे गए।

रिपोर्ट पंजीबद्ध होने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने धोखाधड़ी की जांच के लिए साइबर सेल और मगरलोड पुलिस को लगा दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल मोंहदी, धमतरी से कांकेर, कोंडागांव,जगदलपुर, दंतेवाड़ा,गीदम, बीजापुर तक 200 स्थानों का 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला। हुलिया के आधार पर ठग दंपति के जिला रायपुर के आसपास होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपित इस्माईल अली 46 वर्ष एवं उसकी पत्नी फातिमा अली 41 वर्ष निवासी श्रीनगर इमाम बरगद हाशमी हाल लाजपत नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया। दोनों 12 नग विदेशी नोट, एक महिन्द्रा एक्सयूवी 500 वाहन एवं 30,000 रुपये नकद जब्त किया गया। आरोपितों को पकड़ने में साइबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना प्रभारी मगरलोड़ उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, विरेन्द्र सोनकर, युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू, विकास द्विवेदी, झमेल राजपूत, विमल पटेल एवं गोपाल चन्द्राकर की भूमिका रही।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …