Breaking News

डाकघर में हुए विवाद के बाद सुरक्षा कर्मी ने सिपाही पर चलाई थी गोली

बिजनौर,  ( हि.सं.)। मुख्य डाकघर में सिपाही और डाकघर के गार्ड के बीच हुई कहा सुनी के बाद हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दोनों का शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया। बताया गया है कि आपस में रिस्तेदारी निकालने के कारण दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर नहीं दी। इसलिए पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि शहर कोतवाली की क्षेत्र के गांव कम्भोर निवासी चंद्रमणि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। बरेली में तैनात है। सिपाही चंद्रमणि अपने बच्चों के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए मुख्य डाकघर में आया हुआ था जहां डाकघर के गार्ड से विवाद हो जाने के बाद गार्ड ने दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद डाकघर में आए लोगों में भी अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस दोनों को थाने ले गई थी जहां तहरीर नहीं मिलने के कारण कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस ने गार्ड द्वारा शस्त्र के दुरुपयोग करने पर लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर तथा सुरक्षाकर्मी पर सवाल उठ रहे हैं। सिपाही और गार्ड के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ। अपने कार्यालय में मौजूद पोस्ट मास्टर ने बीच बचाव करने की कोई आवश्यकता नहीं समझी। पुलिस कर्मी चांदमणि बच्चों के साथ डाकघर में गया हुआ था जहां गार्ड ने कागज देखने के नाम पर सिपाही से उलझ गया। सिपाही ने नाराजगी जाहिर की तभी गार्ड और सिपाही में विवाद बढ़ गया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …