Breaking News

डर्टी लव स्टोरी…. मम्मी के इश्क की फिल्म बनाई, तोहफे में मिली मौत

– प्रेमी के साथ मां के अंतरंग पलों का वीडियो बनाया था

– अवैध संबंधों के खुलासे से डरकर धोखे से पिलाया जहर

कानपुर। पापा निठल्ले हैं, ऐसे में मां के एक अंकल के साथ अवैध रिश्ते बन गे। अक्सर चोरी-चुपके अंकल घर आकर मम्मी के साथ मोहब्बत करते थे। बाप-बेटी को इस रिश्ते से परहेज था। इससे भी ज्यादा उसे मां की डांट-डपट से चिढ़ थी। ऐसे में एक दिन उसने मां को ब्लैकमेल करने के लिए अंकल के साथ अंतरंग पलों को मोबाइल में कैद कर लिया। मां के साथ सौदेबाजी होती, इससे पहले ही एक दिन अंकल ने अचानक उसके मोबाइल में अपनी डर्टी लव स्टोरी की रील देखी तो इज्जत बचाने के लिए जाल बुनने लगा। तरकीब सोची और उसे पानी में सल्फास मिलाकर धोखे से पिला दिया। बेटी की मौत हुई तो मां को पड़ोसियों को फंसा दिया, लेकिन एक गलती से हत्यारा सलाखों के पीछे पहुंच गया।

 

किरायेदार बना, फिर मां का आशिक बन बैठा

डर्टी लव स्टोरी का खलनायक का नाम है – कमल मिश्रा। पेशे से टेंपो ड्राइवर। कहानी कुछ ऐसी है कि काकादेव की सावित्री टंडन मुफलिसी में गुजर रही थीं। ऐसे में मदद के लिहाज से उनकी सहेली ने कमल मिश्रा को उनके घर में बतौर किरायेदार रखवा दिया था। दरअसल, सावित्री का पति अधेड़ और नशेबाज है। ऐसे में हंसमुख कमल के साथ सावित्री की नजदीकियां बढ़ीं और नापाक इश्क की शुरुआत हुई।

 

झूठी मोहब्बत का सौदागर है अंकल

शादीशुदा कमल को महिलाओं का शौक है। पहले ही वह अपनी पत्नी की सहेली के साथ इश्क फरमा चुका है। उसे कैंसर हुआ तो उसकी बहन के साथ आशिकी करने लगा था। अब उसके चंगुल में सावित्री थी। सावित्री के अवैध रिश्ते की भनक उसके पति और बेटी को थी, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण दोनों चुप थे। अलबत्ता खटास के कारण एक दिन सावित्री के पति ने कमल से कमरा खाली करा लिया, लेकिन उसका आना-जाना बना रहा।

 

बेटी पर गंदी निगाह डाली तो कलह हुई

आरोप है कि 14 फरवरी को सावित्री की बेटी अपने वेलेंटाइन के साथ घूम रही थी। कमल ने देख लिया तो छेड़छाड़ के साथ ब्लैकमेल करने लगा। बेटी ने मां को कमल के बारे में बताया तो दोनों के बीच जमकर तकरार हुई। बहरहाल, कमल ने माफी मांगी और लौट गया। इसी दरमियान एक दिन कमल और सावित्री अंतरंग पलों में खोये थे, तो बेटी से चुपके से मोबाइल में वीडियो बना लिया।

 

वीडियो देखा तो इज्जत के लिए मौत का प्लान

 

वक्त गुजर रहा था। एक दिन सावित्री से मिलने कमल आया तो उसीक बेटी के मोबाइल में खुराफात करने लगा। इसी दौरान फोटो गैलरी में उसे अपनी डर्टी लव स्टोरी का वीडियो मिल गया। इस दौरान कमल ने कुछ नहीं कहा, लेकिन इज्जत बचाने के लिए कुछ बड़ा प्लान करने लगा। उसे यकीन था कि मोबाइल के अलावा यह वीडियो पैन ड्राइव वगैरह में भी सुरक्षित होंगे।

 

जेब में सल्फास मिली तो साजिश खुली

एक दिन सावित्री की बेटी बीमार हुई तो कमल ने दवा के बहाने पानी में घोलकर सल्फास पिला दिया। आधे घंटे में उसकी तबीयत बिगड़ी और जिदंगी का अंत हो गया। पोस्टमार्टम में जहर से मौत बताई गई थी। कमल पर शक की गुंजाइश नहीं थी, लेकिन तीन दिन बाद कमल की शर्ट की जेब में सल्फास मिला तो सावित्री को माजरा समझते देर नहीं लगी। मामला पुलिस तक पहुंचा, फिर कमल तक कानून के हाथ। कुछ सख्ती हुई तो कमल ने नापाक मोहब्बत और नाबालिग के कत्ल को कबूल कर लिया।

फर्जी फंसाए गए लोगों को मिलेगी राहत

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल, आरके गौतम ने बताया कि काकादेव निवासी किशोरी की मौत की छानबीन में उसकी मां के प्रेमी कमल मिश्रा की संलिप्तता सामने आई है। अन्य आरोपियों का कोई लेना-देना नहीं है। किशोरी की मां सावित्री टंडन ने मकान के विवाद में रंजिश में अन्य लोगों का नाम लिखाया था।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …