Breaking News

डबल मर्डर : आजमगढ़ में कपड़ा व्यवसायी और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दौड़ा कर मारी…

आजमगढ़  (हि.स.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार की सुबह एक कपड़े की दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसाई और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और पुलिस के अधिकारी संग पहुंचे। घटना की छानबीन के साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाराजगंज के गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद सरदहा बाजार स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे दौड़ा कर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही पिता रशीद और पुत्र शोएब की मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, फॉरेंसिक टीम व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में ही पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है। परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …