Breaking News

ठाणे जिले के पडघा बोरीवली को सीरिया बनाना चाहता था नाचन, इस तरह हुआ खुलासा

महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख था साकिब नाचन : एनआईए

मुंबई (हि.स.)। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) की टीम ने दावा किया है कि ठाणे जिले के भिवंडी से गिरफ्तार संदिग्ध साकिब नाचन महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रमुख था। नाचन ठाणे जिले के पडघा बोरीवली इलाके को सीरिया बनाने की तैयारी कर रहा था और इस गांव का नम अल-शाम रखा था। साथ ही देश भर से युवा जिहादियों को लाकर पडघा बोरीवली में ट्रेनिंग देता था। इसके साथ ही साकिब नाचन इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए विदेश में तीन आईएसआईएस हैंडलर्स के संपर्क में रहता था।

 

उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम ने शनिवार को भिवंडी स्थित पडघा बोरीवली में छापा मारकर साकिब नाचन समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से साकिब नाचन को मुंबई में 2002-2003 के रेलवे बम धमाकों में भी आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूत के अभाव में उसे बरी कर दिया गया था। यह सब जानकारी इन आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिली है। इन आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने कई युवाओं को शपथ दिलाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए राजी किया था। पडघा के बोरीवली गांव में साकिब नाचन से मिलने के लिए कई युवा बाहर से आते हैं। एनआईए ने दावा किया है कि पुणे और महाराष्ट्र के अन्य राज्यों से आए युवाओं ने शपथ ली थी और वे आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे। शनिवार को एनआईए की टीम ने पडघा बोरीवली से भारी मात्रा में आतंकी सबूत बरामद किया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …