बरेली।रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल कों अप्रत्यशित परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें सितम्बर 2023 माह में इज्जतनगर मंडल द्वारा 16 बस रेड, 6 किला बन्दी, 28 स्पाॅट चेक में 22509 उच्च प्रभार के मामले पकड़ने में सफलता मिली। बीते पिछले वर्ष के मुकाबलें सितम्बर में पकड़े गए 13889 मामलों की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है।सितम्बर, 2023 में उच्च प्रभार के मामलों से रु. 1,19,33,575 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ जोकि गत् माह सितम्बर में प्राप्त आय रु. 79,06,621 की तुलना में 50.9 प्रतिशत अधिक है।
बिना टिकट यात्रा करते हुए माह सितम्बर में बस रेड के दौरान 887 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु. 2,67,721 वसूल किये गये। जुमाना अदा न करने के कारण 31 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार बिना बुक सामान के साथ माह सितम्बर, 2023 में 39 व्यक्तियोें को पकड़ा गया जोकि विगत् वर्ष पकड़े गये 37 व्यक्तियों की तुलना में 5.4 प्रतिशत अधिक है। बिना बुक सामान यात्रा के मामलों से प्राप्त होने वाली आय में माह सितम्बर 2023 में रु. 3,635 रेल राजस्व प्राप्त हुआ जोकि गत् वर्ष के माह सितम्बर में अर्जित रु. 3,045 की तुलना में 19.3 प्रतिशत अधिक है। आगामी त्योहारी सीजन में भी सघन टिकट जाँच अभियान का क्रम जारी रहेगा।