नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश के झांसी में कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में जापानी रोबोट को काम पर लगाया गया है। यह जापानी रोबोट पेंट शॉप में इंस्टॉल किया गया है। 16 करोड़ रुपए का यह जापानी रोबोट 1 दिन में 1 कोच को पेंट कर देता है। अभी तक यह काम करने के लिए 10 से 12 दिन लगते थे।
जापानी तकनीक वाला यह रोबोट से पेंट होने के बाद ही कोच को शेड में भेजा जाएगा। रोबोट से पेंट हुआ कोच महज एक घंटे में सूख जाएगा। इससे समय की बचत होगी। रेलवे ने इस फैक्ट्री में एक साल में 500 कोच को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा है।इस मशीन के लगने से एक दिन में एक कोच पेंट हो जाएगा। इससे आसानी से काम हो सकेगा और अधिक से अधिक कोच की मरम्मत करके उन्हें यात्रियों की सेवा के लिए उतारा जाएगा। इससे ट्रेनों के संचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मशीन के लगने से कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा। अभी तक पेंट शॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंट से निकलने वाले गंध और उसके छींटों से स्वास्थ्य पर असर पड़ता था। सांस लेने में तकलीफ और अन्य कई प्रकार की एलर्जी हो जाती थी। लेकिन अब जापानी रोबोट लग जाने की वजह से ऐसी कोई समस्या नहीं होगी।
पेंट शॉप में कम से कम कर्मचारी की जरुरत होगी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे कोच नवीनीकरण फैक्ट्री में पेंट शॉप में जापानी तकनीक के रोबोट लगाए गए हैं। यह रोबोट कोच को पेंट करने का काम एक घंटे में कर देगा। इससे कम से कम समय में अधिक कोच तैयार हो जाएंगे।