Breaking News

ट्रेनों की लेट -लतीफी के चलते परेशान दिखे यात्री, यात्रा करने से पहले यहाँ पढ़े पूरी खबर

बरेली : रविवार को एक बार फिर  जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ का नजारा देखा गया। जिसमें ज्यादातर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नज़र आए। रविवार को जननायक और फरक्का एक्सप्रेस निरस्त हो गई। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसी कहानी कुछ दून,हिमगिरी, और कुंभ एक्सप्रेस समय कई ट्रेनों की रही।

कई ट्रेन में 20-20 घंटे लेट रही जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।ट्रेनों के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन आने का इंतजार करते दिखे। वही जब पता चला की ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही है। तो कई यात्रियों ने तो अपने टिकट भी कैंसिल कर दिए। हालत यह रहे कि शनिवार की जो ट्रेन थी वह रविवार को भी 20 घंटे की देरी से आ रही थी। ऐसे में यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा कर ट्रेन का इंतजार करने के बजाय रोडवेज और निजी वाहन से जाना बेहतर समझा। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते यात्री सहयोग कक्ष व मोबाइल ऐप पर जानकारी लेते देखे गए।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …