एक्सरसाइज करते हुए अचानक सीने में उठा दर्द
गाजियाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक जिम में ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद जिम के आस-पास लोगों में तरह-तरह के सवाल हैं। जिम के अंदर की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक आहिस्ता-आहिस्ता ट्रेडमिल के ऊपर ही गिर जाता है। युवक के गिरने के बाद जिम के स्टाफ उसके नजदीक दौड़े। लेकिन तब तक उस युवक की मौत हो चुकी थी। यह घटना शनिवार को दोपहर 11:55 मिनट पर हुई है। सोशल मीडिया पर युवक की रनिंग के दौरान मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहा था तभी वह अचानक लुढ़क कर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की है।
युवक खोड़ा के सरस्वती विहार स्थित एक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। युवक का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है। जब सिद्धार्थ ट्रेडमिल पर रनिंग करते-करते गिर गया तो वहा मौजूद लोगों को लगा कि वो थक गया है या फिर उसे चक्कर आ गया है।
लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक बिहार का रहने वाला था। उसके शव को बिहार उसके पैतृक घर भेज दिया गया है। जिम में इसी तरह की एक और घटना हुई थी।
26 साल के कपिल नाम का युवक को एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था। कपिल को झटपट अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। आपको याद होगा जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को भी ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था। एक्सरसाइज करते हुए उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और वो गिर पड़े। इसी तरह मशहूर टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को भी मुंबई के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। बाद में उनकी भी मौत हो गई। फिटनेस एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों को अपनी उम्र और शारीरिक क्षमता के मुताबिक ही जिम में वर्कआउट करना चाहिए। कई बार लोग जिम में एक ही बार में कई दिनों के बदले ज्यादा मेहनत कर लेते हैं, यह दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं होता।