Breaking News

ट्रंप की जीत के बाद अब अमेरिका में क्यों होने लगी बाबा बेंगा की भविष्यवाणी पर चर्चा, कुछ बड़ा होने वाला है !

नई दिल्ली,(ईएमएस)। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रचा है। ट्रप की इस जीत से रिपब्लिकन पार्टी में उत्साह का माहौल है और उनके समर्थक जश्न में डूबे हैं। हालांकि ट्रंप को लेकर भविष्यवक्ता बाबा बेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी भी चर्चा हो रही है। बाबा बेंगा को ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कहा जाता था, क्योंकि उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां, सही साबित हुईं।

बाबा बेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप एक रहस्यमय बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, जिससे वह बहरे हो जाएंगे और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हो सकते हैं। फिलहाल ट्रंप स्वस्थ हैं और ऐसी कोई बीमारी उनको नहीं है, लेकिन ट्रंप के समर्थक इसको लेकर चिंतित हैं। उनकी आशंका को बढ़ावा हाल की एक घटना से भी मिला जब 13 जुलाई, 2024 को पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया था। ट्रंप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवक ने उन पर गोली चला दी थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे अमेरिका में हड़कंप मच गया था। उस समय ट्रंप ने अपने कान को छुआ और खून देखा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंट्स ने तेजी से ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया था।

हालांकि बाबा बेंगा की सभी भविष्यवाणियां सच नहीं हुईं हैं। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2016 तक यूरोप खत्म हो जाएगा और 2010-2014 के बीच दुनिया परमाणु युद्ध का सामना करेगी, जो कि सच नहीं हुई। इसलिए ट्रंप समर्थक आशा कर रहे हैं कि उनके नेता को लेकर बाबा बेंगा की भविष्यवाणी भी गलत साबित हो। गौरतलब है कि बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने 12 साल की उम्र में एक तूफान में फंसने के बाद अपनी दृष्टि खो दी थी। हालांकि ट्रंप की ताजा जीत के बीच उनके समर्थक इस बात पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे कि उनका नेता इस तरह की भविष्यवाणियों को झुठलाते हुए आने वाले समय में भी अपने राजनीतिक जीवन को मजबूती से आगे बढ़ाए।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …