Breaking News

टैबलेट के जरिए शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध, जानिए क्या मामला

वाराणसी,  (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अब टैबलेट के जरिए ऑनलाइन होनी है। इस व्यवस्था का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है।

शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि नवंबर में कुल 07 जिलों में बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से कराया गया। इसका उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने विरोध किया। शिक्षक नेता के अनुसार सातों जिलों में संघ को इतनी सफलता मिली कि कोई भी शिक्षक अपना सिम लगाकर टैबलेट से उपस्थिति लगाने का समर्थन नहीं किया। स्पष्ट है कि टैबलेट से उपस्थिति की योजना फ्लाप शो साबित हो कर रह गयी है। पूर्व में विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण बार-बार कराया गया। निरीक्षण में शिक्षकों की अनुपस्थिति नहीं के बराबर मिली। शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश को हमसब शिक्षक मिलकर नाकाम करेंगे। सिंह ने कहा कि शिक्षक हर हाल में टैबलेट से उपस्थिति का विरोध करेंगे। कोई भी शिक्षक अपना सिम कार्ड टैबलेट में न लगाए और न ही अपने आईडी पर सिम कार्ड खरीदें। टैबलेट उपस्थिति का पुरजोर विरोध करें।

उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के शिक्षकों के समय पर स्कूल न जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके मद्देनजर शासन ने स्कूलों के लिए टैबलेट दिए हैं। प्राथमिक स्कूल को एक टैबलेट दिया गया है। कंपोजिट स्कूलों के लिए दो टैबलेट दिए गए हैं। टैबलेट मिलने के बाद इनमें जीपीएस सिस्टम और लोकेशन अपडेट रहेगी। सुबह निर्धारित समय पर स्कूल जाकर शिक्षक अपनी उपस्थिति टैबलेट के जरिए लगाएंगे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …