Breaking News

टिकट बुक कराने से पहले पढ़ें ये खबर : वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर यार्ड रिमांडलिंग से मुरादाबाद मंडल की 59 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर यार्ड रिमांडलिंग से मुरादाबाद मंडल की 59 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

– मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

– यार्ड रिमांडलिंग के अंतर्गत 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमांडलिंग के अंतर्गत 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके कारण

मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली 59 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके चलते पहले चरण में 7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 4 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, इसके अलावा 35 रेलगाड़ियां और प्रभावित रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि प्रथम चरण में 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच ट्रेन संख्या 14017, 14018, 14007, 14008, 14015, 14016, 13005 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच रेलगाड़ी संख्या 22417, 22418, 12355, 12356, 13257, 13258, 13429, 13430, 14003,

14004, 14523, 14524 निरस्त रहेंगी। टेªन संख्या 12237, 12238, 19407, 19408 12, 19, 26 सितम्बर और 3, 10 अक्टूबर को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेगी। 15933, 15934 15, 22, 29 सितम्बर और 6 व 13 अक्टूबर वाया जफराबाद जं. होकर गुजरेगी। 10 सितंबर को 12370 विनियमितीकरण

रहेगी। 20 सितंबर से 15 अक्टूबर 18103 व 18104 निरस्त रहेगी। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 00465 24, 01 सितम्बर व 8 और 15 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।, 00466 20 व 27 सितम्बर को और 4 व 11 अक्टूबर को, 00469 26 सितम्बर को और 3, 10 व 17 अक्टूबर को, 00470 24 सितम्बर को और 1, 8 व 15 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 12327 19, 22, 26, 29 सितम्बर और 3, 06, 10, 13 अक्टूबर को, 12328 20, 23, 27, 30 सितम्बर और 4, 07, 11, 14 अक्टूबर, 12369 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 सितम्बर और 1, 2, 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 14 अक्टूबर का, 12370 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 सितम्बर और 1, 2, 3, 5, 6, 8, 9, 10, 12, 13 अक्टूबर को, ट्रेन संख्या 13005, 13006, 13009, 13010 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 12391 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक और 12331 19, 22, 23,26,29,30 सितम्बर को औार 03, 06, 07, 10, 13,14 अक्टूबर रीशेड्यूल रहेगी। 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों के बीच 12357, 12358, 12371, 12372, 12353, 12354 निरस्त रहेगी।

3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 20503 का और 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक20504 का मार्ग परिवर्तित रहेगा। रेलगाड़ी संख्या 15119 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक, 15120 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, 15127 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक, 15128 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, 22541 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक, 22542 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी और ट्रेन 15127 21 सितम्बर को विनियमितीकरण की जाएगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …