Breaking News

टाइमर बम का आर्डर देने वाली महिला एसटीएफ की गिरफ्त में, ऐसे रची खतरनाक साजिश

सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए तैयार कराए थे बम

10 टाइमर बम का दिया था जावेद को ऑर्डर बारूद की कमी से चार ही हुए तैयार

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बीते दिनों जनपद मुजफ्फरनगर से जावेद शेख को चार टाइमर बम के साथ दबोचा था। पूछताछ में उसने इमराना नामक महिला का नाम लिया जिस ने बम को तैयार करने का आर्डर दिया था। बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मेरठ फील्ड इकाई की देखरेख में टीम लगातार संदिग्ध महिला की तलाश में जानकारियां जुटा रही थी। रविवार को मुखबिर ने सूचना दी की टाइमर बम का आर्डर देने वाली संदिग्ध महिला इलाके में मौजूद है, और आज अपने घर आने वाली है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने नजदीकी थाने की पुलिस को खबर कर मौके पर पहुंची जहां वो अपने घर बाहर निकल रही थी। तभी टीम ने इमराना पत्नी आजाद ग्राम बस्ती खेड़ा जनपद शामली को पकड़ लिया।

दंगे में इस्तेमाल करने के लिए तैयार कराए थे टाइमर बम

पूछताछ में इमराना ने कबूला की वो ग्राम निरमाना जनपद मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।साल 2013 में संप्रादियक दंगे में दंगाइयों ने मेरा घर जला दिया था, जिसको लेकर हमेशा परेशान रहती थी। मैने जावेद शेख जिसे करीब बीस सालों से जानती हूं पटाखे बनाने का काम करता था। आगे लड़ाई झगड़े में बचने के लिए दस बोतल टाइमर बम बनाने का जावेद को आर्डर दिया था।

दस बम बनाने का दिया था ऑर्डर बारूद की कमी से चार ही हुए तैयार

इमराना ने बताया उसने पहले भी कई बम तैयार कराए थे उन्हें कई जानने वालों को बांट चुकी हूँ, इस बार दस बम का आर्डर दिया लेकिन बारूद की कमी के कारण चार ही तैयार हुए जो मुझे देने जावेद आ रहा था जिसे काली नदी के पास से पकड़ लिया गया उसने पांच बम तैयार किए लेकिन एक बम खराब हो गया जिसे उसने नदी में फेद दिया था।

तंत्र मंत्र का भी काम करती है इमराना

पूछताछ में उसने यह भी बताया की वो साई बाबा की भक्त है और तंत्र मंत्र का काम कर लोगों को दवाइयां देती हूँ मेरे तीन बच्चे जिसमें लड़की देहरादून में है, तथा बेटे की मृत्यु हो चुकी है। और छोटा बेटा कपड़े बेचने का कार्य करता वहीं पति बकरियां चराते है। जावेद को बीस सालों से जानती पहचानती हूँ उसके पिता हकीम थे और मै उनके घर आती जाती रहती थी। बारह तेरह साल पहले उससे बम लिए थे लेकिन उनकी बत्ती निकल गई मुझे फटने का डर महसूस हुआ तो ले जाकर काली नदी में फेंक दिया था। पकड़ी गई महिला के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

LIVE: UP : इन तीन जिलों में खुलेंगे’ नए मेडिकल कॉलेज, महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में कई बड़ी सौगात

  प्रयागराज:  महाकुंभ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता …