Breaking News

झूंसी-दारागंज के बीच आरयूबी गर्डर के कारण गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

प्रयागराज,   (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा झूंसी-दारागंज के बीच आरयूबी गर्डर की लॉन्चिंग और डी-लॉन्चिंग के लिए ब्लॉक कार्य के कारण ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन-ओरिजिनेशन और डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है।

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार इसके अंतर्गत गाड़ी 12333-34 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक बनारस से हावड़ा चलेगी और हावड़ा से बनारस तक जायेगी।

मार्ग परिवर्तन के तहत गाड़ी 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर 15 से 29 दिसम्बर तक प्रयाग-जंघई-वाराणसी होकर, गाड़ी 22435 वाराणसी-नई दिल्ली 16 से 30 दिसम्बर तक वाराणसी-जंघई-प्रयाग होकर तथा गाड़ी 22436 नई दिल्ली-वाराणसी 16 से 30 दिसम्बर तक प्रयाग-जंघई-वाराणसी होकर चलेगी।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …