Breaking News

झांसी मेडिकल कालेज में आग से हाहाकार, जाजया लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री पाठक, हताहत 10 नवजात शिशु में से सात की पहचान

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में रात को लगी आग से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र में भर्ती 10 नवजात शिशु हताहत हुए हैं। इनमें सात की पहचान हो चुकी है। पीड़ित परिवारों की मदद से बाकी तीन बच्चों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जायजा लेने यहां पहुंचे हैं।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। हर पहलू से जांच कराई जा रही है। पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी। इसे स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा। अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। जांच में अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।

उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि फरवरी में यहां अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …