Breaking News

ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की राखी सिंह ने न्यायालय में एक और याचिका की दायर

अदालत से ज्ञानवापी परिसर में हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित करने,मस्जिद में नमाजियों की संख्या सीमित करने की मांग

वाराणसी (हि.स.)। ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में हिन्दू पक्ष की वादिनी राखी सिंह ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में एक और प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। राखी सिंह ने अपने अधिवक्ताओं मानबहादुर सिंह, सौरभ द्विवेदी और अनुपम द्विवेदी के जरिये प्रार्थना पत्र दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर में हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित करने और मस्जिद में नमाजियों की संख्या सीमित करने की मांग की है। जिला न्यायालय में इस प्रार्थना पत्र में 17 अगस्त को अपरान्ह 02 बजे सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि ये प्रार्थना पत्र हाईकोर्ट द्वारा उस जनहित याचिका को वापस लेने की अनुमति देने के तीन दिन बाद ही दायर किया गया है, जिसमें प्रदेश सरकार को एएसआई सर्वे आदेश को प्रभावित किए बिना पूरे ज्ञानवापी परिसर को सील करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिका में मांग की गई है कि बीते साल सर्वे कमीशन के दौरान जो महत्वपूर्ण हिंदू साक्ष्य मिले हैं । उसे मुस्लिम पक्ष नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जाए कि जिससे किसी साक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे और एएसआई का सर्वे सुचारू रूप से चलता रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …