Breaking News

ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी, अब सील वजूखाना साफ कराने की मांग

नई दिल्ली,  (हि.स.)। ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की गई है। हिंदू पक्ष ने इस याचिका में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग वाले सील वजूखाने को साफ कराने की मांग की गई है।

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से दाखिल अर्जी में मांग की गई है कि वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किया जाए कि वो टैंक की सफाई कराए। अर्जी में कहा गया है कि मई, 2022 से मुस्लिम पक्ष के वजूखाने की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से पिछले साल 20 से 25 दिसंबर के बीच मछलियों की मौत हो गई। इस वजह से वजूखाना में सर्वे में मिला कथित शिवलिंग अपवित्र हो गया है। यह हिन्दू धर्म की आस्था के विपरीत है, ऐसे में टैंक की सफाई का आदेश दिया जाए।

याचिका के मुताबिक जब इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से मछलियों को वजूखाने से ट्रांसफर करने के लिए वाराणसी की सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। उसी दौरान अंजुमन इंतजामिया की तरफ से मछलियों को हटाए जाने का विरोध किया गया था। यही कारण है कि आज यह मछलियां वहां मर चुकी हैं।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …