Breaking News

ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वामित्व विवाद की पोषणीयता पर हाईकोर्ट में फैसला 19 दिसम्बर को

प्रयागराज (हि.स.)। वाराणसी के ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच स्वामित्व विवाद मामले को लेकर वाराणसी में चल रहे सिविल वाद की पोषणीयता के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट 19 दिसम्बर को फैसला सुनाएगा।

हिन्दू पक्ष के 1991 के मुकदमे को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 1991 में वाराणसी की अदालत में दायर मूल वाद की पोषणीयता को चुनौती दी है। वाराणसी कोर्ट में सिविल वाद दायर है। 08 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। कुल 5 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। दो याचिकाएं सिविल वाद की पोषणीयता और तीन याचिकाएं एएसआई सर्वे आदेश के खिलाफ हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …