जौनपुर (हि.स.)। जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में कयार गांव के बाजार में मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने अब्दुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन से जुड़े विवाद में अब्दुल्ला के पिता एजाज की तीन माह पूर्व ही गोली मारकर ही हत्या हुई थी।
कयार गांव में दुष्साहसी घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचें। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि मंगलवार की शाम के वक्त अब्दुल्ला अपने घर की ओर वापस जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल से सवार तीन अपराधी तत्व आये और उन्होंने गोलियां चलानी शुरु कर दी। अपराधियों की गोली लगने से अब्दुल्ला की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिये जा रहे है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक की बहन को सूचना दी गयी है। अपराधियों की तलाश में पुलिस टीमें लगायी गयी है। घटना में फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। वहीं मृतक की बहन ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधियों के एंकाउंटर करने की मांग की है।