Breaking News

जौनपुर में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की हालत बिगड़ी, मौत

जौनपुर, (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बीबीगंज चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की तबियत मंगलवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। उपचार के लिए बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

क्षेत्र के बीबीगंज चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामचंदर यादव(55)। पुत्र स्व राम दास यादव की मंगलवार की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बीएचयू जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। राम चन्दर 1990 बैच से पुलिस में तैनात थे। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया की हेड कांस्टेबल की हालत अचानक खराब हो गई थी। बीएचयू जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …