Breaking News

जौनपुर : मुठभेड़ में पांच गोतस्कर गिरफ्तार, एक तस्कर पर घोषित है 25 हजार का इनाम

जौनपुर,  (हि.स.)। जिले में दो थानों की पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार की आधी रात को पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक तस्कर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी शामिल हैै। एक बदमाश को गोली लगी है।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जौनपुर के सरफराज, मो.कासिफ और आजमगढ़ का रहने वाला शहाबुद्दीन, सबील, मो.कासिफ है। सरफराज को गोली लगी है। शहाबुद्दीन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम था।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शनिवार की आधी रात को सूचना मिली कि कुछ तस्कर गोसाईपुर नहर पुलिया की तरफ से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मरहट नहर के पास पहुंचकर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद आते एक वाहन को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सरफराज घायल हो गया। मौके से पांच गो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पांच गोवंशों को मुक्त कराया गया है। अन्य एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …