Breaking News

जो वोटर लिस्ट में नहीं हैं, नाम जुड़वा लें : दो व तीन दिसंबर को मतदाता सूची में पंजीकरण को चलेगा खास अभियान

 

जिम्मेदार बनें – भागीदार बनें – डीएम

बरेली। जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वह अभी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। जिलाधिकारी, जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं रविन्द्र कुमार ने कहा है कि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है, विशेष अभियान दो व तीन दिसंबर को चलेगा, जिसके लिए बीएलओ सभी बूथ पर मौजूद रहेंगे।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा है कि एक जनवरी 2024 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए और अन्य आवश्यक संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है या फिर संशोधित होना है वह अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आनलाइन पोर्टल से भी संशोधन किया जा सकता है। ऐसे सभी लोग जिन्होंने 18 साल की उम्र को पूरा कर लिया है, उनका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए। यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …