Breaking News

जेब से जबरन 50 रुपये निकालने पर हुई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद  (हि.स.)। जिले के निवाड़ी थाना पुलिस ने कपैगा गांव के हिस्ट्रीशीटर की हत्याकांड का खुलासा रविवार को कर दिया। हिस्ट्रीशीटर की हत्या उसी के दोस्त ने सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योंकि उसने उसकी जेब से 50 रुपये जबरन निकाल लिए थे। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी विवेक चंद यादव ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि घटना वाले दिन पहले चारों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर विपिन ने आरोपित विनय के जेब से 50 रुपये निकाल लिये थे। विरोध के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। इससे नाराज विनय ने अपने दोस्त अमित, अर्जुन के साथ मिलकर विपिन की हत्या की। इसके बाद शव को सिखेड़ा हजारी के जंगल के एक खेत में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए पेट्राेल छिड़ककर लाश को जला दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक, एक कंबल, मृतक के जूते आदि चीजें बरामद हुई हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …