-बारावफात जुलूस में शामिल युवकों द्वारा कसया में पथराव का मामला
कसया, कुशीनगर। कस्बा के गोला बाजार में हुये बवाल व पथराव के दूसरे दिन कसया ने पुलिस 19 लोगों को गिरफ्तार की है। इसमें आठ बाल अपचारी हैं। गोला बाजार में पूरा दिन पुलिस मुस्तैद रही। तीन थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को तैनात रहे। इससे माहौल शांत रहा।
गोला बाजार चौराहे पर एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस के दौरान गोला बाजार के समीप दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद बवाल व एक मकान पर जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने मौके से छह उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। कसया थाने पहुंचे एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश कुमार सिंह ने सीओ कुदंन सिंह व एसओ डॉक्टर आशुतोष तिवारी व पुलिसकर्मियों ने जानकारी ली। पथराव में शामिल उपद्रवियों के गांव पिपरहिया, जानकीनगर मोहल्ला व नौका टोला में छापेमारी की। पूरी रात छापेमारी चली। आधी रात तक एएसपी थाने में जमे रहे। पुलिस ने इस मामले में 17 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ प्रिंस जायसवाल की तहरीर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस ने नामजद उपद्रवियों में शामिल जुलूस संयोजक समेत कुल 22 लोगों को गिरफ्तार की है। घटना स्थल पर तुर्कपट्टी, कुबेरस्थान, हनुमानगंज थाने के अलावा पुलिस लाइन व पीएसी के जवानों ने पूरा दिन सख्त पहरा दिया। कसया पुलिस की टीम ने धारा 147/148/153ए/295ए/336/323 भादवि व 7 दण्डविधि संशोधन से सम्बन्धित के तहत आठ बाल अपचारी समेत 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सोयेब अंसारी पुत्र मुस्तफा अन्सारी, सब्बीर अहमद पुत्र अली, सैफ खान पुत्र इब्राहिम खान, खातिब खान पुत्र इकबाल खान, इमरान खान पुत्र मैनुद्दीन खान, वसीम पुत्र इद्रीश, वलीउल्लाह पुत्र खुशबुद्दीन निवासीगण वीर अब्दुल हमीद नगर पिपरहिया, नूरआलम पुत्र मुख्तार, अली अंसारी पुत्र हदीश, नन्हें अंसारी निवासीगण भैंसहा नौका टोला,असफाक पुत्र इद्रिश निवासी राज मंगल पाण्डेय नगर थाना कसया शामिल है।
इसके अलावा आठ बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर गोरखपुर भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष कुमार तिवारी, दरोगा हरेराम सिंह यादव, शशांक राय, विजय शंकर सिंह, सिपाही आशीष, शेरबहादुर, आदित्य चौहान व उमेश सिंह आदि शामिल रहे। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कसया मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।