Breaking News

जी-20 सम्मेलन के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली इतनी ट्रेनें होंगी प्रभावित

-4 रेल गाड़ियां निरस्त रहेंगी, 6 रेल गाड़ियों के टर्मिनल स्टेशनों में अस्थाई परिवर्तन और 5 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा

-दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते लिया गया निर्णय

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 15 रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी। जिसमें 4 रेल गाड़ियां निरस्त रहेंगी, 6 रेल गाड़ियों के टर्मिनल स्टेशनों में अस्थाई परिवर्तन रहेगा, 5 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते ट्रेन संख्या 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस 8, 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 14316… 09, 10 और 11 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14305 व ट्रेन संख्या 14304… 09 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14003… 09 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14004… 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 19565… 08 सितंबर को, ट्रेन संख्या 12204… 09 और 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14303… 09 और 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 19566… 10 सितंबर को नए टर्मिनल स्टेशन व परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12204 को 9 सितंबर व 10 सितंबर को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 19408 को 10 सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 15715 को 9 सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 20503 को 9 सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 20505 को 9 सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …