Breaking News

जी-20 : जब संबलपुरी गीतों पर थिरक उठीं आईएमएफ की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा

नई दिल्ली  (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची । दिल्ली हवाई अड्डे पर ओडिशा के कलाकारों ने संबलपुरी गायन और नृत्य से उनका स्वागत किया।

उन्होंने कलाकारों का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुशी जाहिर की। उन्हें यह प्रस्तुति इनती भायी कि वह खुशी से नृत्य करने लगीं और कलाकारों का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जॉर्जीवा के नृत्य का एक वीडियो एक्स (पूर्व ट्वीट) पर पोस्ट कर कहा कि संबलपुरी गीतों पर थिरकने से रोक पाना कठिन है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …