Breaking News

जीडीए ने पहले दिन नीलामी के जरिये बेची 12 करोड़ की 14 सम्पत्तियां, खरीददारों में दिखा भारी उत्साह

-हिंदी भवन हुई नीलामी,

गाजियाबाद, (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नीलामी के जरिये कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति की बिक्री की। नीलामी के पहले दिन गुरुवार को 14 प्रॉपर्टी की नीलामी हुई। इस दौरान काफी संख्या में बोली दाता शामिल रहे। जिस तरह जीडीए की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों का रुझान है, उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में जीडीए की प्रॉपर्टी की बिक्री में और तेजी आ सकती है।

उल्लेखनीय है कि जीडीए ने हाल ही में 260 संपत्तियां को नीलामी के जरिए बिक्री करने का निर्णय लिया था। जिसके लिए जीडीए ने 2000 से कम वर्ग मीटर क्षेत्रफल के औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, दुकानों के भूखंड,आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप के भूखंड, एजुकेशनल भूखंड को शामिल किया गया है।

इसके अलावा 2000 वर्ग मीटर से अधिक के मल्टीप्लेक्स, व्यवसायिक, ओल्ड एज होम सामुदायिक केंद्र भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, नर्सिंग होम के भूखंड भी शामिल हैं। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि आज हिंदी भवन में पहले दिन नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन गुरुवार को 12 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलामी के जरिए बेची गई। जिसमें कुछ 14 ही संपत्तियों की बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि जीडीए की संपत्ति खरीदने के लिए यह लोगों के पास अच्छा मौका है और वाजिब दामों में वह खरीद कर अपना व्यवसाय चला सकते हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …