-टीआई के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है| दरअसल सिहोरा थाने में रहे टीआई पर एक महिला ने दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला दर्ज कराया है| इस मामले में टीआई के बेटे पर भी धमकाने का मामला दर्ज किया गया है| मामला दर्ज होने के बाद टीआई लेने अटैच कर दिए गए|
जानकारी अनुसार महिला ने सिहोरा के तत्कालीन टीआई गिरीश धुर्वे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उक्त टीआई ने खुद को कुंवारा बताकर 25 नवंबर 2021 को एक मंदिर में उससे शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों एक किराये के मकान में रह रहे थे| जब महिला को टीआई के पूर्व से ही विवाहित होने का पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया| महिला ने इसकी शिकायत की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। मामले के खुलासे के बाद सिहोरा थाने में महिला के साथ दुष्कर्म करने और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में टीआई पर मामला दर्ज कर लिया गया। महिलआ का आरोप है कि तत्कालीन सिहोरा टीआई धुर्वे ने खुद को कुंवारा बताया था और मंदिर में उससे शादी की थी। इसके बाद उक्त महिला को टीआई ने एक किराए के घर में रखा| आरोपी टीआई ने विवाह से पहले और बाद में कई दफा महिला से दुष्कर्म किया। महिला ने इस पर ऐतराज जताया तो आरोपी टीआई ने महिला की कनपटी में सर्विस रिवाल्वर की नाल रखकर जान से मारने की धमकी दे डाली|
इस मामले में पुलिस ने टीआइ धुर्वे के बेटे ईशान धुर्वे को भी आरोपी बनाया है। महिला ने बेटे पर अपने पिता की सर्विस रिवाल्वर से धमकाने का आरोप लगाया है| सिहोरा थाना पुलिस का कहना है कि टीआइ धुर्वे जब सिहोरा थाने में पदस्थ थे तभी युवती को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है| वर्तमान में मऊगंज कोतवाली में पदस्य गिरीश धुर्वे को एसपी वीरेंदर जैन ने लाइन अटैच कर दिया है |