Breaking News

जिस्म के रिश्तों में भतीजा बना कातिल : लंबे वक्त से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, गीता करना चाहती थी शादी, लेकिन…

दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

हफ्तों से फोन नही उठा रही थी गीता, कत्ल की रात घर मनाने पहुंचा था विकास

सीडीआर ने खोल दी कत्ल की परतें, मलिहाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को सफलता

लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद ईशापुर गांव में हुए मां बेटी के कत्ल से शनिवार को पुलिस ने पर्दा उठा दिया। कत्ल के पीछे की कहानी कुछ यूं है, जिसकी शुरुआत लॉकडाउन से हुई जहां गीता के पति प्रकाश के गैरहाजिर रहने पर रिश्ते में भतीजा लगने वाला विकास धीरे धीरे घर में दाखिल हुआ फिर दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी। इन दिनों विकास विदेश कमाने भी गया लेकिन गीता से दूरी उसे कुछ ही महीनों में वापस खींच लाई। फिर गीता शादी का दबाव बनाने लगी लेकिन विकास तो सिर्फ जिस्म के रिश्तों तक ही सीमित रहना चाहता था। लेकिन जब गीता ने फोन उठाना छोड दिया तो विकास बेचैन हो उठा क्योंकि उसने गीता लिए सब कुछ तबाह और बर्बाद कर लिया था। जिसका जवाब जानने गीता के घर पहुंचा नाराजगी की वजह पूछी तो उसका रवैया देख उसे गुस्सा आ गया और लाठी से कई वार किए जिससे वो जमीन पर गिर गई और रसोई से चाकू लाकर गला रेत डाला। लेकिन आवाज सुनकर उठी 6 साल की दीपिका को देखकर उसे लगा कहीं वो मुंह न खोल दे इसलिए मासूम को भी खामोश कर दिया। बहरहाल विकास कनौजिया पुत्र राजेश को दबोचकर उसके पास से आला कत्ल, डंडा, मोटरसाइकिल, गहने और पैसे बरामद कर वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया।

सालों से दोनों के बीच थे नाजायज ताल्लुकात
आरोपी विकास मृतका गीता का रिश्ते में भतीजा लगा है। इस वजह वो घर में आता जाता रहता था और किसी को कोई शक नही होता था। दोनों की मोहब्बत कोविड के वक्त लॉकडाउन से शुरू हुई जब पति प्रकाश मुंबई से एक साल तक घर नही लौट दोनों के बीच मोहब्बत इतनी आगे बढ़ गई थी कि गीता शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। इस दौरान विकास ने उसपर खूब पैसा खर्चा किया यहां तक सोने चांदी के आभूषण तक दिलाए और उसके लिए कुवैत से नौकरी छोड़कर तक भाग आया।

बिजली पोल के सहारे पहुंचा था गीता के घर
कातिल विकास घर के पास लगे बिजली पोल के सहारे कत्ल की रात घर में दाखिल हुआ और नल के पास रखे बर्तनों को बिखरा दिया जिसकी आवाज सुनकर गीता ने कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर आई तो विकास ने कहां फोन क्यों नहीं उठा रही इसपर उसने गुस्से में आकर कहां जाओ मर आओ फिर अंदर चली गई जिस बात पर गुस्से में आकर पास रखी लाठी उठाकर गीता के सिर पर कई वार किए जिससे वो लहूलुहान कर दिया और रसोई से चाकू लाकर गला रेत डाला।

आवाज सुनकर उठी मासूम मुंह ना खोल दे इसलिए मार डाला
गीता की हत्या के दौरान आवाज सुनकर उसकी मासूम बेटी अचानक उठ गई थी जिसे देखकर विकास को लगा कहीं वो उसका नाम ना बता दे इसलिए उसे भी मार डाला और खून से सने हाथों को वही पर धोया और लगातार सभी लोगों के साथ में रहा ताकि कोई शक ना हो। घटनास्थल से उसने सभी जेवरात उठा लिए ताकि घटना चोरी लगे ।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार बीते 16 जनवरी को मां बेटी की हत्या ईशापुर गांव में होने की खबर मिली थी। जिसमें मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की गई और क्राइम टीम सर्विलांस सेल की टीम हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी थी। जिसमें 12 घंटे के अंदर शनिवार को पर्दाफाश किया गया जिसमें आरोपी चचेरा भतीजा विकास कनौजिया निकला जिसका अवैध सम्बन्ध मृतका से लॉकडाउन से चला रहा था। आरोपी को दबोचकर आलाकत्ल बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …