Breaking News

जावेद मियांदाद का विवादित बयान, अयोध्या के राम मंदिर में जो जाएगा, वह मुसलमान बनकर…VIDEO वायरल

नई दिल्ली (ईएमएस)। वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही पाकिस्तान की ओर से अलूल जलूल बयान आ रहे हैं। कभी टीम इंडिया को नई गेंद देने की बात कही जाती है। तब कभी कहते हैं कि पिच बदल दी गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद टॉस में धांधली की बात कही गई। अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया हैं।

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल मियांयद ने जहर उगला है। उन्होंने कहा कि जो भी अयोध्या के राम मंदिर में जाएगा वह मुसलमान बनकर निकलेगा। उन्होंने कहा, इंडिया में जो कुछ हो रहा है और जिस तरह से भारतीय पीएम जो हैं, मोदी साहब ने एक बड़ा अच्छा काम किया, उनके लिहाज से अच्छा है। हमारे लिहाज से नहीं। लेकिन मैं उसके डीप में, गहराइयों में जाकर वहां बताता हूं। एक मस्जिद को मंदिर बनाया है, तब इंशा अल्लाह मेरा ईमान है कि जो भी वहां मंदिर में जाएगा, वहां मुसलमान बनकर निकलेगा। मियांदाद का वायरल हो रहा यह वीडियो 2020 का ही है। उन्होंने ऐतिहासिक राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन दिन बाद ये वीडियो जारी किया था। जावेद मियांदाद वीडियो में कहते दिख रहे हैं, क्योंकि हमारी जड़ें हमेशा रहती हैं, मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा है, कि यही वह जगह होगी, जहां से मुसलमान एक बार फिर उठ खड़े होंगे।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …