Breaking News

जायदाद से बेदखल करने का प्रयास पिता को पड़ा भारी, कलयुगी पुत्र ने…

कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

खागा/फ़तेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गांव में एक युवक द्वारा गैर बिरादरी की महिला से प्रेम विवाह करने से नाराज पिता ने पुत्र को जायदाद से बेदखल करने का प्रयास किया। जिसको लेकर बीती रात पिता पुत्र में वाद विवाद होने लगा। जो कि इस कदर बढ़ा की शराबी प्रव्रत्ति के कलयुगी पुत्र ने पिता पर ताबड़तोड़ वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई और उसकी कथित पत्नी पर पिता की नृशंस हत्या का आरोप लगा पुलिस को दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस म्रतक के आरोपित पुत्र व कथित बहू के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गांव निवासी 65 वर्षीय प्रेमनारायण तिवारी के पांच लड़के और तीन लड़कियां है छोटा बेटा सत्यम तिवारी जिसने अपने गांव की ही एक गैर बिरादरी की महिला से प्रेम विवाह कर उसे बतौर पत्नी रख लिया था। जिसका पिता प्रेमनारायण व उसके अन्य स्वजन विरोध करते थे। जिन्होंने आरोपित बेटे को महिला से अलग रहने के लिए बहुत समझाया बुझाया लेकिन वह महिला से अलग रहने के लिए राजी नहीं हुआ। नाराज पिता आरोपित पुत्र को अपनी जायदाद से बेदखल करने की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक सत्यम को लग गई। बुधवार की देर रात आरोपित पुत्र सत्यम ने अपने गांव के ही एक दोस्त के साथ घर मे दारू पार्टी की। इसके बाद शराब के नशे में उसने पिता से वाद विवाद शुरू कर दिया। जो कि इस कदर बढ़ा की दोनों पिता पुत्र हाथापाई पर उतर आये। सत्यम ने पिता प्रेमनारायण पर वजनदार सामान से सिर पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। भाई व पिता के बीच विवाद होने की बात जब उनके दो अन्य बेटों को चली तो वह बीच बचाव के लिए घटना स्थल की ओर दौड़े।

 

जहां वृद्ध पिता प्रेम नारायण को खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़ा हुआ देखकर वह सन्न रह गये। जो कि घायल पिता को आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे। तभी उनकी सांसे थम गई। म्रतक की हत्या की खबर बड़े बेटे बोधीलाल ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक के वादी बड़े पुत्र ने आरोपित छोटे भाई सत्यम व उसकी कथित पत्नी रेखा पर पिता की नृशंस हत्या करने का आरोप लगा पुलिस को आरोपित सगे भाई व उसकी कथित पत्नी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने म्रतक के बड़े बेटे बोधी तिवारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित कलयुगी अनुज पुत्र सत्यम व उसकी कथित पत्नी रेखा के खिलाफ नामजद हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व फरार आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपितों पति पत्नी सत्यम व रेखा को उनके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। म्रतक की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …