(निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पांच दिन पहले किसान रामू की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी बेटे व प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल)
(डीसीपी दक्षिणी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25हजार रूपये का ईनाम)
मोहनलालगंज।जायदाद में हिस्सा देने से मना करने पर नाराज बड़े बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर पिता के सिर में डंडे से वार कर हत्या कर शव को बोरवेल के गड्ढे में फेंककर पुआल से जलाने की कोशिश की थी।सोमवार को निगोहां पुलिस ने पांच दिन पहले रामपुर गांव में हुयी किसान रामू की हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी बड़े बेटे व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा।।पुलिस ने हत्यारोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया।
डीसीपी केशव कुमार ने एडीसीपी राजेश यादव व एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया बीते गुरूवार की रात निगोहां के रामपुर गांव में खेत की रखवाली करने गये किसान रामू की अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर उसका शव बोरवेल के गड्डे में डालकर चलाने की कोशिश की गयी थी।मृतक के भतीजे की सूचना पर घटना के दूसरे दिन पुलिस ने किसान का अधजला शव बोरवेल के गड्डे से बरामद किया था।मृतक की बेटी रामावती की तहरीर पर अज्ञात लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमो को लगाया गया था।मृतक किसान के मोबाइल की सीडीआर रिपोट निकलवाने पर पता चला बड़ा बेटा धर्मेश बीते एक महीने से पिता से अपने मोबाइल फोन से बात कर रहा था ओर घटना वाली रात भी उसने पिता के मोबाइल फोन पर बात की थी,शक के आधार पर बड़े बेटे धर्मेश निवासी रकीबाबाद थाना गोसाईगंज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की गयी तो टूट गया ओर अपनी प्रेमिका संगीता निवासी मोहारी खुर्द थाना गोसाईगंज के साथ मिलकर पिता रामू की हत्या किये जाने की बात कबूलते हुये बताया पिता रामू गुरूवार की रात जब खेत की रखवाली करने गये थे तो मोबाइल पर बात होने के बाद वो अपनी प्रेमिका संगीता को लेकर मौके पर पहुंचा था,जहां पर पिता ने प्रेमिका संगीता से सम्बंध भी बनाये थे जिसके बाद उसने पिता पर अपनी प्रेमिका संगीता के साथ शादी कर उसके नाम जायदाद करने का दबाब बनाया तो पिता ने मना कर दिया ओर गाली-गालौज करने लगे इस दौरान पिता व उसमें हाथपाई भी हुयी जिसके बाद नाराज होकर पिता के सिर पर डंडे से वार कर मरणासन्न होने पर तीस फिट गहरे बोरवेल के गड्ढे में शव को फेककर पुआल से गड्ढे को भरकर उसमें आग लगाने के बाद पिता का मोबाइल फोन साथ लेकर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला था।पुलिस ने आरोपी बेटे की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।डीसीपी केशव कुमार ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाले उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,आनन्द प्रताप सिंह,चन्दन यादव,महिला उपनिरीक्षक कुमारी गायत्री,कास्टेबंल अरविंद कुमार पटेल,मुनेन्द्र कुमार,महिला कास्टेबंल सुनहरी सिंह को 25हजार का ईनाम दिये जाने की घोषणा की।
जायदाद हड़पने के लिये प्रेमिका को लालच देकर बनाया मोहरा…
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक किसान रामू ने अपनी पत्नी व बेटो को बीस साल पहले छोड़ दिया था जिसके बाद से पत्नी व उसके दोनो बेटे रकीबाबाद में अपने ननिहाल में रहते थे,मृतक के बड़े बेटे धर्मेश का कुछ माह पहले विवाह तय हुआ था तब पिता ने कुछ जमीन उसके नाम करने की बात भी कही थी लेकिन उसके बाद मना कर दिया था जिसके चलते धर्मेश पिता से नाराज चल रहा था,जायदाद हाथ से ना चली जाये तो उसने लखनऊ में साइडो पर काम करने वाली अपनी प्रेमिका संगीता को पिता को प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर जायदाद अपने नाम कराने के बाद पिता को ठिकाने लगाकर जायदाद में दस बिस्वा जमीन नाम करने का लालच देकर तैयार किया।ओर पिता से एक माह पहले संगीता की अपने फोन से बात कराना शुरू किया ओर अकेले रहने की बात कहकर पिता से कहा आप व दादी अकेले रहते हो संगीता से शादी कर लो वो आप का ख्याल रखेगी,जिसके बाद पिता ने संगीता को रामपुर लेकर आने की बात कही तो बीते गुरूवार को पिता के मोबाइल पर बेटे धर्मेश ने फोन कर देर शाम खेत में संगीता को लेकर आने की बात कही।जिसके बाद पिता रामू के खेत पहुंचने पर संगीता को उनके साथ अकेला छोड़ दिया जिसके बाद पिता ने उसके साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाये।जिसके बाद ट्यूबेल लगे कमरे में पहुंचे बेटे धर्मेश ने पिता पर संगीता के नाम जायदाद कर शादी करने का दबाब बनाया तो उसने जायदाद नाम करने से मना कर दिया.जिसके दोनो के बीच झगड़ा होने के साथ ही हाथपाई होने लगी,इस दौरान मौके पर रखे डंडे से बेटे ने पिता के सिर पर वार कर बेहोश होने पर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बोरवेल के गड्ढे में फेकने के बाद पुआल से शव को जलाने की कोशिश की थी।
हत्या करने के बाद प्रेमिका संग मेले में नौंटकी देखी….
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पिता रामू की हत्या करने के बाद बेटा धर्मेश अपनी प्रेमिका संगीता के साथ बाइक से नगराम क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गया ओर वहा रातभर रूककर दोनो ने नौंटकी देखी,सुबह होने पर प्रेमिका को उसके घर छोड़ने के बाद अपने घर रकीबाबाद चला गया।पिता के हत्या की सूचना मिलने पर मां व छोटे भाई समेत रामपुर पहुंचकर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ।आरोपी बेटे ने मृतक का मोबाइल फोन बाइक के टूल बाक्स में स्वीच आंफ कर रख दिया था।