जालौन, (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में 12 अगस्त की सुबह गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, पुलिस ने पत्नी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है।
पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है, यहां पर गृह कलेश से तंग आकर पत्नी ने अपनी पति की जान का सौदा कर डाला और अपने दोस्तों के साथ मिलकर आठ लाख रुपए में जान की सुपारी दे डाली। घटना के 15 दिन बीत जानें के बाद पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 12 अगस्त की सुबह तुलसी नगर में गोली चलने की बात सामने आती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तब जाकर पुलिस साजिशकर्ता और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंच सकी और पुलिस ने घटना में शामिल विनोद केवट, जितेंद्र केवट, रवींद्र माली और अंजलि को गिरफ्तार किया है।