Breaking News

जानलेवा गर्मी का कहर, पांच की मौत, हीट वेव की चपेट में आने से जान जाने की आशंका

पुलिस को पीएम रिर्पोट का इंतेजार

भोपाल(ईएमएस)। इन दिनो प्रदेश सहित राजधानी नो तपे की चपेट में है। इस दौरान हीट वेव का दौर जारी है, जिससे अलग-अलग शहरो में कई लोगो की मौत हो चुकी है। राजधानी में भी बीते 24 घंटो में पांच लोगों की सदिंगध हालत में मौत हो गई। आशंका है कि मौत का कारण भीषण गर्मी या लू की चपेट में आना हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार एमपी नगर थाना इलाके में स्थित मैदा मिल अर्जुन नगर में रहने वाले 50 वर्षीय मुन्ने खां की अधिक गर्मी के कारण अचानक तबियत बिगड़ने पर बेसूध हो गए थे। परिवार वाले उन्हें तत्काल ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हनुमानगंज पुलिस के अनुसार बैरसिया रोड पर स्थित प्रेसीडेंट होटल के सामने से 70 वर्षीय अज्ञात वृद्व का शव बरामद किया गया है।

आश्ंका है की उसकी मौत गर्मी के कारण हुई होगी। मर्ग कायम कर पुलिस शव की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। इधर गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित स्टेशन रोड नाके के पास से पुलिस ने लगभग 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव सड़क किनारे बरामद किया गया है। हुलिए से मृतक भिखारी नजर आ रहा है। अनुमान है कि भीषण गर्मी और भूख के कारण उसकी मौत हुई है। दूसरी और कमला नगर के सुदामा नगर में रहने वाले 60 वर्षीय रंजीत सिंह की एकदम तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे वहां इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। उधर स्टेशन बजरिया पुलिस के मुताबिक बजरिया क्षेत्र में रहने वाले रामबहादुर (57) को बीती रात तबीयत बिगड़नेपर परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां थोड़ी देर बाद ही उन्होनें दम तोड़ दिया। सभी मामलो में संबधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण साफ हो सकेगें जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …