Breaking News

जल निगम के ठेकेदार से बदमाशों ने दिनदहाड़े उड़ाए ढाई लाख, मचा हड़कंप


आसाम पुलिस चौकी के नजदीक घटना को दिया गया अंजाम

पीलीभीत। एक कार सवार जल निगम के ठेकेदार से टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े गाड़ी पर मोबिल ऑयल फेंक कर ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मचा और आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हुई। लेकिन उस समय तक बाइक सवार बदमाश मौके से चकमा देकर भाग निकले।

हापुड़ के रहने वाले ठेकेदार सीताराम जल निगम के अंतर्गत पानी की टंकियों का निर्माण कार्य जिले भर में कर रहे हैं। गुरुवार को माधोटांडा से जहानाबाद के लिए निकले ठेकेदार सीताराम की गाड़ी पर असम पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर मोबिल आयल फेंक कर टप्पे बाजी की गई। ठेकेदार की गाड़ी में जल निगम के एसी अशोक कुमार और गाड़ी चालक धर्मेंद्र मौजूद थे, बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार को टारगेट करते हुए पहले गाड़ी के बोनट पर मोबाइल फेंक दिया और रुकने पर गाड़ी के अंदर नोटों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। चंद मिनटों में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दीया और कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस को चकमा देकर निकल गए। इसके बाद ठेकेदार सीताराम ने शोर मचाना शुरू किया और मामले की सूचना आसाम पुलिस चौकी को दी। पुलिस की सक्रियता से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे, दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद हड़कंप मचा रहा। ठेकेदार सीताराम के मुताबिक वह जरूरी काम निपटाने के बाद जहानाबाद जा रहे थे कि रास्ते में बदमाशों का शिकार बन गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर रखे बैग में ढाई लाख रुपए मौजूद थे जो पलक झपकते टप्पे बाजो ने साफ कर दिए। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद ठेकेदार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इंसेट बयान- जगतपाल निरीक्षक थाना सुनगढ़ी।
घटना की मुझे जानकारी नहीं है, मैं अभी बाहर हूं। थाना पहुंचकर जानकारी करते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …