Breaking News

जरूरी खबर : विधानसभा सत्र को लेकर बदली रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

लखनऊ। राजधानी में सात अगस्त से विधानसभा शुरू हो रहा हैं। जो 11 तारीख तक चलेगा जिसको लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था को लेकर कई बदलाव किया गया हैं। विधान मंडल का मानसून सत्र 7 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सत्र के समापन तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ, विधान भवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की तरफ प्रतिबंध रहेगा।
  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा होते हुए हजरतगंज चौराहा की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे से महानगर की तरफ से बड़े वाहन व सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल होकर विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • गोमतीनगर की तरफ से सभी बड़े वाहन व बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
  • सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भवन की तरफ रोक रहेगी।
  • परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भावन की तरफ रोक रहेगी।
  • डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ रोक रहेगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

बंदरिया बाग से लालबत्ती चौराहा, कैंट, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर जाने की अनुमति रहेगी।

  • डीएसओ से पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे।
  • रॉयल होटल से कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, बर्लिंगटन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।
  • महानगर की तरफ से आने वाले वाहन बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, गांधी सेतु, बंदरिया बाग, लाल बत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे। – केकेसी तिराहे की तरफ से वाहन लोको, कैंट, बर्लिंगटन चौराहा, कैसरबाग होकर जा सकेंगे

डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहनों को छूट दी जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर- 9454405155 सूचना देनी होगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …